सिराथू तहसील क्षेत्र के पल्टीपुर अंदावा गांव मेंं स्थित जल निगम की पानी की टंकी का ट्रांसफार्मर एक पखवारा पहले जल गया था, जिसकी शिकायत उपभोक्तओं ने अधिकारियों से की लेकिन अभी तक नही बन पाया, जिससे पेयजल के लिये हाहाकार मचा हुआ है।
पल्टीपुर अंदावा गांव में पेयजल हेतु जल निगम की टंकी बनायी गयी है, जिससे दर्जनों लोगो ने कनेक् शन लेकर पेयजल हासिल करते है, लेकिन 15 दिन पहले टंकी का ट्रांसफार्मर जल गया है, जिससे उपभोक्तओं को पानी नही मिल पा रहा है, आस-पास के हैंडपंप भी निष्क्रिय पड़े हुये है, जिससे पेयजल के लिये हाहाकार मचा हुआ है। इस संबंध में गांव वालों ने संबंधित अधिकारियों से शिकायत भी की है, लेकिन आज तक कोई अधिकारी तो दूर की बात कर्मचारी तक नही पहुंचा है।




Add Comment