सदर कोतवाली के मानपुर गौरा में सुबह खाना बनाते समय विवाहिता आग की चपेट में आ गई। जान बचाने के लिए आग की लपटों से घिरी युवती घर के बाहर नाली में लेट गई। गंभीर हालत में युवती को इलाहाबाद के एसआरएन में भर्ती किया गया है।
मानपुर गौरा निवासी लालमन की पत्नी सीमा सुबह घर में खाना बना रही थी। रसोई गैस सिलेंडर का पाइप फ टने से वह आग की चपेट में आ गई। इससे वह आग की लपटों में घिर गई। शोर मचाते हुए वह घर से बाहर की ओर भागी। घर से बाहर आते ही वह नाली में लेट गई। इसके बाद ग्रामीणों ने ऊपर से पानी आदि डालकर उसको बाहर निकाला। आनन-फ ानन सीमा को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसको इलाहाबाद के एसआरएन रेफ र कर दिया। घटना की जानकारी होने पर सीमा के मायके वाले भी इलाहाबाद पहुंच गए हैं।




Add Comment