कोखराज के रोही बाई पास के समीप सुबह सफ ारी और ट्रैक्टर की आमने-सामने भिडं़ंत हो गई। हादसे में जल निगम के जेई समेत चार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। नजदीकी अस्पतालों में सभी का इलाज कराया जा रहा है।
इलाहाबाद निवासी शिवम यादव जल निगम में जेई के पद पर तैनात है। इन दिनों उनकी तैनाती भरवारी में है। सुबह वह पड़ोस में रहने वाले ठेकेदार नारायण सिंह के साथ द तर आ रहे थे। रोही बाई पास के पास सामने से आए ट्रैक्टर से उनकी सफ ारी भिड़ गई। लोगों की मानें तो टक्कर के बाद सफ ारी सड़क पर कई बार पल्टी, वहीं ट्रैक्टर भी पलट गया। हादसे में जेई शिवम यादव, नारायण सिंह व सफ ारी चालक अजय सोनकर को गंभीर चोटें आई हैं। ट्रैक्टर ड्राइवर रमाकांत यादव निवासी मंसूराबाद नवाबगंज भी गंभीर रूप से घायल है। रमाकांत का इलाज मूरतगंज सीएचसी में कराया जा रहा है। जबकि सफ ारी सवार लोग निजी अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।




Add Comment