बाइक से रिश्तेदारी जा रहे युवक को पीछे से आ रही एक बुलेरों ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा, आस-पास के लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
करारी थाना क्षेत्र के योहर गांव निवासी महेश पुत्र रप्पी लाल सुबह बाइक से बंधवा भंसुरी गांव जा रहा था, जैसे ही वह गांव के करीब पहुंचा, तभी पीछे से आ रही एक तेज र तार बुलेरों ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर कर तड़पने लगा, यह देखकर आस-पास के लोग दौड़ पड़े और एंबुलेंस को फोन करके उसे जिला अस्पताल में भिजवाया, जहां पर उसका उपचार हो रहा है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। जबकि चालक फरार हो गया।




Add Comment