खलीलाबाद गांव में रहने वाले ट्रक चालक ने गुरुवार रात मासूम बेटे संग ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। घरेलू कलह से आजिज आकर उसने आत्मघाती कदम उठाया। घटना से पीडि़त परिवार में कोहराम मचा है।
कोखराज कोतवाली इलाके के खलीलाबाद भरवारी गांव का देवराज (41)ट्रक चालक था। पहली पत्नी की मौत के बाद पिछले साल ही उसने दूसरी शादी की थी। परिजनों के मुताबिक पत्नी से उसका आए दिन झगड़ा होता था। इसे लेकर इन दिनों वह काफ ी परेशान था। गुरुवार रात खाना खाने के बाद देवराज 7 वर्षीय बेटे हिमांशु के साथ अपने कमरे में सो गया। सुबह भोर में घर के पास ही रेलवे ट्रैक पर बाप-बेटे की क्षत-विक्षत लाश मिली। मृतक के भाई किशनलाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि पत्नी के झगड़े से झुब्ध होकर देवराज व हिमांशु ने खुदकुशी की है। घटना से पीडि़त परिवार के सदस्यों की रो-रोकर हालत खराब है। पुलिस ने पंचनामा करके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।




Add Comment