जगन्नाथपुर गांव के समीप सुबह एक स्कूल बस की ब्रेक फेल हो गई। चालक की सूझबूझ से हादसा टला। उसने किसी तरह बस रोकी। लिहाजा उस पर सवार करीब 35 विद्यार्थी बाल-बाल बच गए। किसी को खरोच तक नहीं आई।
बीएम पब्लिक स्कूल बारा की बस सुबह छात्र-छात्राओं को घर से लेकर विद्यालय जा रही थी। जगन्नाथपुर गांव के समीप अचानक बस की ब्रेक फेल हो गई। इसकी जानकारी होते ही चालक के होश उड़ गए। किसी तरह उसने बस की स्पीड कम की। इसके बाद अगले पहिये को सड़क किनारे भरे कीचड़ में कुदा दिया। वहां पर पत्थर भी था। लिहाजा बस रुक गई। गाड़ी रुकने के बाद चालक ने राहत की सांस ली। घटना के वक्त बस पर करीब 35 विद्यार्थी सवार थे। सूनसान जगह घटना हुई। यही वजह रही कि जानहानि नहीं हुई। और बच्चे भी हताहत नहीं हुए। इधर मामले की जानकारी होने के बाद आनन-फ ानन शिक्षक मौके पर पहुंचे। गाड़ी ठीक कराने के बाद बच्चों को स्कूल पहुंचाया गया।




Add Comment