इलाहाबाद के होटल मिलन पैलेस में सपा बसपा कांग्रेस व व्यपार मंडल की ओर से संयुक्त प्रेस वार्ता हुई जिसमें इलाहाबाद के सुविख्यात क्रिचिश्यन अल्पसंख्यक शैक्षिक संस्थान के अधिकारियों को राजनैतिक दवाव बनाकर उनका शोषण दोहन व उत्पीडन का आरोप लगाया। संयुक्त बयान जारी करके कहा कि भाजपा व आरएसएस के लोग प्रशासन पर दबाव बनाकर संस्थान की छवि धूमिल करने , कुलपति व वरिष्ठ अधिकारियों को बदनाम करने के उद्देश्य से प्रताड़ित किया जा रहा है। सभी पार्टी के प्रतिनिधियों की मांग है कि अधिकारी निष्पक्ष कार्य करे । अगर सरकार का यही रवैया रहता है तो इसके लिए सभी आंदोलन करेंगे। हालांकि आंदोलन की समय व तिथि अभी सुनिश्चित नही की।
इलाहाबाद : शुआट्स मसले में सपा, बसपा , कांग्रेस ने एकत्रित होकर की संयुक्त प्रेस वार्ता…. भाजपा सरकार पर लगाया उत्पीडन का आरोप




Add Comment