परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर एक छात्र ने कीटनाशक पीने के बाद गंगा में छलांग लगा दी। स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसे बाहर निकाला गया। इलाहाबाद के काल्विन अस्पताल में भर्ती किशोर की हालत अब भी गंभीर है।
कोखराज थाना क्षेत्र के तरसौरा गांव के राजमन यादव का 15 वर्षीय बेटा भवसागर हाईस्कूल का छात्र है। दोपहर घरवालों ने किसी बात को लेकर उसे फ टकार लगा दी। इससे क्षुब्ध होकर वह कमरे में गया और फ सलों की बचाव में इस्तेमाल की जाने वाली कीटनाशक पी लिया। इससे उसकी हालत बिगडऩे लगी। परिजनों के मुताबिक कोई कुछ समझ पाता कि इससे पहले वह घर से निकलकर सिहोरी पुल के पास पहुंच गया। वहां उसने पुल से ही गंगा नदी में छलांग लगा दी। आस-पास रहे लोगों के शोर मचाने पर स्थानीय गोताखोर भी गंगा में कूद गए। कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने उसे बाहर निकाल लिया। खबर पाकर बदहवास परिजन भी मौके पर पहुंच गए। हालत गंभीर होने की वजह से परिजन उसे इलाहाबाद लेकर पहुंचे और काल्विन अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों के मुताबिक साल भर पहले भी भवसागर ने इसी तरह का आत्मघाती कदम उठाया था।




Add Comment