जिला अस्पताल प्रसव कराने के लिए जाते समय एक महिला की रास्ते में मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सैनी कोतवाली के खडग़पुर उंचरावां निवासी शंकरलाल मजदूरी करता है। उसके चार बच्चे हैं। सुबह उसकी पत्नी देवमती (30)को प्रसव पीड़ा हुई। गांव की आशा मालती देवी के सहयोग परिजन उसे सीएचसी इस्माइलपुर ले गए लेकिन हालत बिगडऩे पर चिकित्सक जिला अस्पताल रेफ र कर दिया। परिजन उसे प्रसव कराने के लिए जिला अस्पताल ला रहे थे। संयारा रेलवे क्रांसिंग के पास ही देवमती के मुंह झाग निकलने लगा। काफ ी देर बाद जब फ ाटक खुला तो उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर परिजनों को हुई तो कोहराम मच हुआ है।




Add Comment