सीएचसी इस्मालपुर में तैनात एक स्टाफ नर्स की लापरवाही से प्रसूता ने मृत बच्चे को जन्म दिया। स्टाफ नर्स के कारनामों से खफ ा परिजनों ने दो दिन बाद अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया।
सैनी कोतवाली के कमालपुर निवासी शिवबाबू की पत्नी सुनीता साहू को 17 सित बर की रात्रि प्रसव पीड़ा हुई। रात तकरीबन 12 बजे परिजन उसे लेकर सीएचसी इस्माइलपुर पहुंचे। स्टाफ नर्स ने महिला को भर्ती कर लिया। रात तकरीबन एक बजे उसकी हालत बिगडऩे लगी। तबीयत खराब होते देख परिजनों ने रेफ र करने को कहा। आरोप है कि स्टाफ नर्स ने शीघ्र ही प्रसव होने की बात कहकर इंकार कर दिया। सुबह भोर में हालत बिगडऩे पर उसे रेफ र कर दिया गया। परिजन उसे लेकर सिराथू के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर प्रसव के बाद महिला ने एक मृत बच्चे को जन्म दिया। दो दिन बाद आक्रोशित परिजनों ने सीएचसी इस्मालपुर पहुंचकर खूब हंगामा किया। उन्होंने स्टाफ नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया। आरोपित स्टाफ नर्स के खिलाफ कार्यवाही की मांग के लिए शिकायती पत्र भी दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. नीरज सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर स्टाफ नर्स के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।




Add Comment