ताजा-खबरें
राज्य

इलाहाबाद : अर्द्धकुम्भ में फ्लाईओवरों, सड़कों और कई स्थायी कार्याें के निर्माण कार्य 30 सितम्बर से पूर्व प्रारम्भ होंगे…. मण्डलायुक्त ने कार्ययोजना एवं प्रगति की कड़ी समीक्षा

अर्द्धकुम्भ सम्बन्धित स्थायी कार्यो को सितम्बर 2018 तक पूरा करन लेने के लिए कार्ययोजना पर मण्डलायुक्त द्वारा कड़ाई से अमल करने के निर्देश दिये गये है। चार माह पूर्व जिन कार्यो की योजना का रूप देते हुए प्रारम्भ करवाना था उन कार्यों को जमीन पर उतारने की शुरूरात हो चुकी है तथा समीक्षाओं का दौर मण्डलायुक्त के स्तर से निरन्तर कठोर होता जा रहा है। मण्डलायुक्त ने गत दिवस से चल रही समीक्षा बैठक में आज दिनांक 22.09.2017 तक विशेषकर सेतु निगम, लोक निर्माण विभाग, पावर कारपोरेशन तथा जल निगम के उन सभी कार्यो का निरीक्षण करते हुए उनकी समयबद्ध कार्ययोजना एवं प्रगति का ब्यौरा खंगाला तथा अधिकारियों को यह निर्देश दिये कि सितम्बर 2018 के पूर्व अर्द्धकुम्भ के लिए स्वीकृत बजट के सापेक्ष नगर के प्रवेश मार्गो को चैड़ीकरण, समस्त रेलवे ऊपरगामी सेतुओ के निर्माण तथा नगर के मार्गो से अतिक्रमित ट्रांसफ्रार्मरों को हटाये जाने के कार्यो की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में मण्डलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल, जिलाधिकारी श्री संजय कुमार, एसएसपी श्री आनंद कुलकर्णी, अपर नगर मजिस्ट्रेट श्री अतुल सिंह, लोक निर्माण विभाग, जल निगम एवं पावर कार्पोरेशन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अन्य विभागों के अधिकारियों से भी उनके सम्बन्धित कार्याें की प्रगति आख्या पूंछी गयी। मण्डलायुक्त ने हाईकोर्ट, एमएनआईटी, बेगम बाजार और फूलपुर के क्षेत्र में बनाये जाने वाले फ्लाईओवरों के कार्याें की चरणबद्ध कार्ययोजना देखते हुये प्रथम चरण के निर्माण कार्याें की प्रगति पर अधिकारियों को सचेत करते हुये यह निर्देश दिये कि जल निगम, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग के अधिकारियों को इस कार्य से सम्बन्धित आपसी समस्याओं को समन्वयपूर्वक सुलझाते हुये 30 सितम्बर तक कार्य प्रारम्भ कर दें। मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया कि एमएनआईटी क्षेत्र के निर्माण कार्य का डिजाइन फाइनल हो गया है तथा सम्बन्धित क्षेत्र में अतिक्रमण हटाये जाने की आवश्यक कार्रवाई की जानी है, ताकि यथा आवश्यक भूमि का अधिग्रहण किया जा सके। इस पर मण्डलायुक्त ने अगले दिन से ही यह कार्य अतिक्रमणों के स्थानों को चिन्हित करते हुये प्रारम्भ कर देने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि नागरिकों को समझा-बुझाकर इस कार्य के जिले सहमत किया जाय तथा अतिक्रमण हटाने के लिये उन्हें स्वतः अतिक्रमण हटानंे के लिये पहले स्वतः प्रेरित किया जाय एवं नागरिकों का सम्मान सुरक्षित रखते हुये इस कार्रवाई को अंजाम दिया जाय, ताकि अनावश्यक बल प्रयोग से बचा जा सके। एसडीएम सदर एवं एडीएम सिटी, अन्य अधिकारियों की दो टीमें बनाकर आज से ही कार्य प्रारम्भ कर देने के निर्देश दे दिये हैं। मण्डलायुक्त ने कहा कि इस कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिये यदि भूमि अधिग्रहरण आवश्यक है तो उसे शीघ्रता से कर लिया जाय, लेकिन कार्य प्रारम्भ में विलम्ब न हो । इसी तरह लाउदर रोड के फ्लाईओवर हेतु भी अनावश्यक भूमि चिन्हित कर कार्रवाई प्रारम्भ कर देने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने अब तक स्वीकृत हो चुके कार्याें की समीक्षा करते हुये इस बात पर जोर दिया कि जिन कार्याें के लिये बजट स्वीकृत हो गये हैं, उन कार्याें केा अविलम्ब प्रारम्भ कर दिया जाय। इस पर उपस्थित सभी अधिकारियों केा उन्होंने कड़ाई से सचेत किया कि जिन कार्याें के लिये बजट स्वीकृत हो चुका है उनके लिये ऐसी कार्ययोजना बनाकर काम करें। जिससे सितम्बर 2018 के पूर्व कार्य पूरा हो सके, अन्यथा सभी अधिकारी कड़े दण्ड के लिये तैयार रहें। विशेष रूप से चारो फ्लाईओवरों का कार्य उक्त अवधि तक पूरा कर लेने की कार्ययोजना को मण्डलायुक्त ने बारीकी से समझा तथा छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान की चर्चा की। मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया कि अब तक प्राप्त बजट को पुलिस विभाग के लिये दो पैकेज लगभग 42.5 करोड के स्वीकृत हुये हैं जिसमें थाना झूंसी में बैरिक, बक्सीबांध पर पुलिस चैकी एवं पुलिस आफिसर हास्टल के निर्माण कार्य निर्धारित कार्यदायी संस्थाओं से किये जाने हैं। इसी प्रकार नगर पंचायत झूंसी के कार्याें को तेजी से पूरा कराये जाने के लिये इन कार्याें को एडीए द्वारा पूरा कराये जाने के पूर्व निर्देशों की समीक्षा की गयी। एडीए से कुल 27 कार्याें को कराया जाना है, उनमें सभी कार्याें के लिये धन प्राप्त हो गया है तथा शीघ्र कार्य प्रारम्भ हो जायेंगे। नगर निगम के 44 करोड के नये कार्याें के साथ रैन बसेरा, सड़क, नाली सुधार और आरयूबी के निर्माण की समीक्षा की गयी। बिजली विभाग द्वारा कराये जा रहे नगर के सभी प्रमुख मार्गाें पर सड़के के किनारे स्थापित ट्रान्सफार्मरों को सड़के क्षेत्र से हटाकर प्रतिस्थापित करते हुये सभी सड़कों को चैड़ा करने के कार्याें की समीक्षा की गयी। मण्डलायुक्त ने बिजली विभाग के अधिकारियों को नगर निगम तथा एडीए के अधिकारियों के साथ मिल कर नगर के सभी मार्गाें का गूगल मैप तैयार कर जिस पर ट्रान्सफार्मरों के सड़क पर से हटाये जाने की प्रगति देखी जा सके के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने बेगम बाजार के मुख्य मार्ग को एयरपोर्ट तक चार लेन तक चैड़ करने लेने के लिये अभी से भूमि अधिगृहित कर लेने तथा देा लेन की सड़क को तुरंत निर्माण एवं मरम्मत कर लेने के निर्देश दिये गये। इस समीक्षा बैठक में अर्द्धकुम्भ के सम्बन्धित कार्याें के तृतीय चरणके प्रस्तावित कार्याें की समीक्षा की गयी।

About the author

snilive

Add Comment

Click here to post a comment

Videos

Error type: "Forbidden". Error message: "Method doesn't allow unregistered callers (callers without established identity). Please use API Key or other form of API consumer identity to call this API." Domain: "global". Reason: "forbidden".

Did you added your own Google API key? Look at the help.

Check in YouTube if the id youtube belongs to a username. Check the FAQ of the plugin or send error messages to support.