सूचना विभाग इलाहाबाद के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला का आज भव्य समापन मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री एवं प्राविधिक शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा श्री आशुतोष टण्डन जी ने किया। उन्होंने इसके पूर्व दीप प्रजज्वलन कर एवं पं.दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर अन्त्योदय मेले के समापन कार्यक्रम का आगाज किया। मा. सांसद श्यामाचरण गुप्त, मा. पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, पूर्व शिक्षा मंत्री नरेन्द्र कुमार सिंह गौर, मा. विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी, मा. विधायक फूलपुर, प्रवीण पटेल, पूर्व विधायक फाफामऊ, प्रभाशंकर पाण्डेय, मण्डलायुक्त आशीष कुमार गोयल, जिलाधिकारी श्री संजय कुमार, सीडीओ श्री सैमुअल पाल एन, भाजपा अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी एवं यमुनापार जिला अध्यक्ष शिवदत्त पटेल, उप निदेशक सूचना डॉ. संजय राय, प्रभारी अपर जिला सूचना अधिकारी धर्मवीर खरे एवं राजेश राय के साथ प्रशासनिक अधिकारीगण एवं भारी संख्या में आये जनसमुदाय समापन कार्यक्रम का साक्षी रहा मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री इलाहाबाद आशुतोष टंडन जी ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी के तत्वाधान में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ सूचना विभाग इलाहाबाद द्वारा विभिन्न ब्लाकों में अन्त्योदय मेले के माध्यम से लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे मे जागरूक कर रहे है। उन्होंने जनपदस्तरीय अन्त्योदय मेला की सराहना करते हुए सूचना विभाग की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि एकात्म मानववाद की मानव एवं समाज में नितान्त आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कैसे पूरा समाज कैसे सुखमय हो सरकार अपनी योजनाओं के माध्यम से इस पर निरन्तर अपने कदम आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा समाज की मुख्यधारा से पिछड़े लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना ही अन्त्योदय है। उन्होंने संसाधनों पर कुछ लोगों एकाधिकार स्थापित हो गया। हमें पिछड़े लोगों के लिए थोड़ा सा झुकना होगा और जो समाज की मुख्य धारा से जुड़ने से वंचित रहे गये लोगों को भी अपने उत्थान के लिए थोड़ा स्वयं उठने का प्रयास करने से हर व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का संकल्प जो सरकार ने लिया, उसे साकार किया जा सकता है। प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि सरकार ने शून्य बैलेंस पर ही गरीबों के बैंको में खातें खुलवाकर उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे उनके खाते पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए ही बीमा योजनायें प्रदेश में चल रही है जिससे गरीब व्यक्ति कम प्रीमियम देकर भविष्य में आने वाली समस्याओं का खुद अपने दम पर कर सकता है। उन्होंने कहा कि इसी तरह सरकार ने निशुल्क गैस कनेक्शन देकर गरीब महिलाओं को धुओं से होने वाली बीमारियों से एक बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि पांच सालों में किसानो की आमदनी को दुगुना कर उन्हें भी सशक्त बनाना है।
प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि 15000 गांवों में बिजली पहुंचाने का काम हमारी सरकार ने किया और भविष्य में 4000 गांवों में बिजली पहुंचाने के कार्य तेजी से किये जा रहे है। उन्होंने यह भी बताया कि 2022 तक हर व्यक्ति को आवास दिये जाने के लक्ष्यो में निरन्तर कार्य प्रगति चल रहे है, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 12 लाख मकान दिये जाने है, जो 10 लाख मकान ग्रामीण के लिए तथा 2 लाख मकान शहरी क्षेत्रों में दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने संकल्प पत्र में लघु किसानों के ऋणमाफ किये जाने की बात कही गयी थी जिसे पहली ही कैबिनेट बैठक के माध्यम से 86 लाख किसानों के कर्ज माफ किये जाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से प्रथम चरण में 11 लाख किसानों का कर्ज माफ कर दिया गया है। 27 सितम्बर से कर्जमाफी का दूसरा चरण प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कर्जमाफी के प्रमाण पत्र मिलने से किसानों के चेहरे मे जो प्रसन्नता दिखी उसका कोई मूल्य नही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानो के दर्द को देखा है उनकी परेशानी के प्रति हमेशा गम्भीर रहकर उनके हितों का हमेशा ध्यान रख रही है।
मण्डलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल ने कहा कि वर्ष 2016-17 में पं.दीनदयाल उपाध्याय का जन्मशती सामारोह मनाया जा रहा है, जिसे एक वर्ष पूरा हो चुके है। उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल जी ने एकात्म मानववाद का संदेश दिया था। व्यक्ति, परिवार, समाज को एक सूत्र में बांधकर ही उसका विकास सम्भव है। उन्होंने कहा कि अन्तिम व्यक्ति का भी उदय ही अन्त्योदय की सही परिभाषा है। उन्होंने उपस्थित लोगों को इस बात ध्यान आकर्षित करने को कहा कि अगर गरीब व्यक्ति के हाथों में आर्थिक मदद या सहायता की जाती है तो वह उससे वह अपने विकास में ही खर्च करके सरकार के विकास में सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी दोनों अन्त्योदय के उद्देश्यों को पूरा करने में लगे हुए है।
कमिश्नर ने कहा कि फसल ऋण मोचन योजना के तहत 13000 किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र दिये जा चुके है जबकि इस योजना से अभी 80 लाख से अधिक लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिये जाने के लिए प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि इसी तरह 10 लाख प्रधानमंत्री आवास बनेंगे जिसे पात्र व्यक्ति को दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि ओडीएफ किये जाने के लक्ष्यों में गंगा के किनारे गांवों को 31 दिसम्बर 2017 तक तथा इलाहाबाद मण्डल को 2 अक्टूबर तक ओडीएफ किये जाने के कार्य बहुत तेजी से प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि इन लक्ष्यों में 10 लाख के शौचालयों का निर्माण कराया जाना है तथा 1000 गांवों को ओडीएफ किये जाने के कार्य किये जा रहे है। कमिश्नर में समाज कल्याण द्वारा चलायी जा रही पेंशन योजनओं के बारे में बताते हुए कहा कि पेंशनों को आनलाईन कर दिया गया जिससे पात्र लाभार्थियो को किसी प्रकार कोई समस्या न हो और उन्हें इन योजनाओँ का लाभ मिल सके।
जिलाधिकारी श्री संजय कुमार ने कहा कि सूचना विभाग के द्वारा सफलता पूर्वक अन्त्योदय मेला सभी ब्लाकों में आयोजन किया गया है। जिसमें बीस हजार से ज्यादा लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लेकर सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी प्रचार साहित्यों के माध्यम से दी गयी। उन्होंने कहा कि अन्त्योदय मेला के सफल आयोजन के लिए सूचना विभाग की टीम बधाई के पात्र है।
सांसद श्यामाचरण गुप्त ने भी अन्त्योदय पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि समाज की मुख्यधारा से पिछड़े लोगों को समाज की मुख्य धारा मे जोड़ने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार कोई धर्म या जाति देखकर नही बल्कि व्यक्ति को देखकर उसका उत्थान कर रही है। उन्होंने सरकार की योजनायें अन्त्योदय पर ही चल रही है। उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल ने कहा था कि पहले देश इसके बाद कुछ और इसी सिद्धान्त पर हम और हमारी सरकार पर अमल कर रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों मे की धरती को वहां के रहने वाले लोग धरती मां कहकर नही पुकराते जबकि अपने भारत देश में अपनी धरती को भारत माता नाम सम्बोधित करते हुए उसका सम्मान करते है।
पूर्व विधायक फाफामऊ प्रभाशंकर पाण्डेय ने कहा कि सरकार अऩ्तिम व्यक्ति का उत्थान करने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए निशुल्क बैंकों में खाते खुलवाना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों को ओडीएफ करने के साथ विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विकास के कार्य कर रही है।
प्रख्यात विचारक एवं पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. नरेन्द्र कुमार सिंह गौर ने उ.प्र सरकार की कार्यशैली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रदेश ही नही पूरा देश आज जिस तरह आगे बढ़ रहा है । उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल के सपनों को सरकार साकार कर रही है।
इसी प्रकार अन्य माननीय विशिष्ट अतिथियों ने अन्त्योदय पर अपने विचार प्रकट करते हुए पं. दीनदयाल के आदर्शों पर प्रकाश डाला। अन्त्योदय मेले के तीसरे एवं समापन दिन पर प्रभारी मंत्री एवं अन्य विशिष्टगणों ने मेले में लगी विभिन्न विभागों के स्टालों को देखा एवं स्टालों पर वितरित एवं दी जा रही जानकारी को स्टाल में लगे लोगों से पूछते रहे। इसके बाद माननीयगणों का यह समूह सूचना विभाग के द्वारा लगायी गयी पं. दीनदयाल उपाध्याय की चित्र प्रदर्शनी देखने निकल पड़ा, जहां पर सभी लोगों ने चित्र प्रदर्शनी के कलेक्शनों की प्रशंसा व्यक्त की गयी। उप निदेशक सूचना के द्वारा लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी के बारे में मा. प्रभारी मंत्री को विस्तार से बताते रहे।
उप निदेशक सूचना डॉ. संजय राय ने सभी ब्लाकों में आयोजित अन्त्योदय मेले के सफल आयोजन के लिए सभी ब्लाको के अधिकारियो एवं उनके अर्थक सहयोग के साथ मुख्य विकास अधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने मीडिया बन्धुओं को भी अन्त्योदय मेला को कवरेज करने हेतु आभार व्यक्त किये। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन जिलाधिकारी श्री संजय कुमार के द्वारा दिया गया एवं संचालन रंजना त्रिपाठी ने किया।




Add Comment