मार्ग हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ एक युवक इस्माइलपुर सीएचसी में घंटे भर तक तड़पता रहा। एंबुलेंस के चालक ने उसे जिला अस्पताल लाने से मना कर दिया। बाद में अधीक्षक की फ टकार पर पीडि़त को जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
फ तेहपुर जिले के सूरजहांपुर गांव का लवकुश दर्शन करने के लिये कड़ा धाम आ रहा था। धाम के पास ही जमाल रोड तिराहे के समीप ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आस-पास रहे लोगों ने निजी वाहन से घायल लवकुश को इस्माइलपुर सीएचसी भेजवाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल
रेफ र कर दिया। जिला अस्पताल भेजने के लिए इमरजेंसी वाहन मंगवाया गया। पर उसके चालक ने लवकुश को अस्पताल ले जाने से इंकार कर दिया। चालक का कहना था कि मरीज के साथ कोई परिजन नहीं है। ऐसे में लवकुश घंटे भर तक सीएचसी में तड़पता रहा। इसकी जानकारी अधीक्षक नीरज सिंह को हुई और उन्होंने चालक को फ टकारा, तब जाकर पीडि़त को संयुक्त जिला चिकित्सालय लाया गया। सीएचसी अधीक्षक का कहना है कि इसकी रिपोर्ट सीएमओ को दी जाएगी।




Add Comment