जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट स्थित सम्राट उदयन सभागार में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती के अवसर पर तीन दिवसीय जनपद स्तरीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती के उपलक्ष्य में नवीन ओसा मण्डी में 23 सित बर से 25 सित बर तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी को भब्य एवं व्यवस्थित ढंग से कराये जाने की के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये है। उन्होने सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों मु य चिकित्साधिकारी, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानकी, वन प्रभाग, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार, उप निदेशक कृषि, जिला सूचना अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अल्प सं यक कल्याण अधिकारी, जिला दिब्यांग जन शसक्तीकरण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मु य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, भूमि संरक्षरण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक (एलडीएम), कौशल विकास मिशन से अपेक्षा की गयी कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती समारोह के भब्य आयोजन में अपनी दुकान/स्टॉल लगाकर योजनाओं का प्रचार-प्रसार करायें जाने का निर्देश दिया है, जिससे आम जनमानस को सरकार की योजनाओं के बारे में अच्छे ढंग से जानकारी हो सके तथा वे संचालित योजनाअेां का लाभ उठा सकें। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थित ढंग से टेन्ट, कुर्सियां तथा बैरीकेटिंग कराने हेतु मु य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी एवं जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित किया है। कार्यक्रम स्थल पर ए बुलेन्स तथा स्वास्थ्य सुविधाओं की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश मु य चिकित्साधिकारी को दिया है। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर साफ -सफ ाई एवं अस्थायी शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने हेतु अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत मंझनपुर एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया है। कार्यक्रम स्थल पर शुद्ध पेयजल हेतु पानी का टैंकर एवं अन्य साधन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत भरवारी को निर्देशित किया है। सुरक्षा व्यवस्था, रूट डायवर्जन, ट्रैफि क एवं गाडिय़ों की पार्किंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने हेतु पुलिस विभाग को निर्देशित किया है। अन्त्योदय मेला प्रदर्शनी कार्यक्रम स्थल पर जनमानस को पंडाल में बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। कार्यक्रम स्थल पर सरस्वती वन्दना, सांस्कृतिक कार्यक्रम, द्वीप प्रज्ज्वलन की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया है। इस अवसर मु य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी डीके दोहरे, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव, उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र सिंह चौहान सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।




Add Comment