जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट स्थित सम्राट उदयन सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में फ सली ऋ ण एवं किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फ सल बीमा योजना, ऋ ण जमानुपात, वार्षिक ऋ ण योजना, 2017-18 की प्रगति, जल संरक्षण के संबंध में बैंकिग प्लॉन, डीईडीएस योजना, स्टैन्ड-अप इंडिया, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, मु यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, स्वयं सहायता समूह, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी।
बैठक में जिलािधकारी ने बैकेां में ऋ ण आवंटन योजना से संबंधित लाभार्थियों के आवेदन पत्र लंबित पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी बैंक ब्रांच मैनेजरों को कड़ी हिदायत देते हुए निर्देशित किया है कि लाभार्थियों के प्रार्थना पत्रों को निर्धारित समय सीमा में आवश्यक रूप से निस्तारित करना सुनिश्चित करें। चेतावनी देते हुए कहा है कि अनावश्यक रूप से बिना किसी ठोस कारण के आवेदन पत्र लंबित पाये गये तो संबंधित बैंक मैनेजर के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। जिलाधिकारी ने यह भी कहा है कि बैंको में दलालों के द्वारा कार्य कराये जाने की शिकायत प्राप्त हो रही है। उन्होने कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देशित किया है कि सभी ब्रांच मैनेजर यह सुनिश्चित करें कि दलालों के द्वारा कोई भी कार्य न होने पाये, उन्होंने कहा कि यदि दलालों के द्वारा कार्य कराये जाने की शिकायत पायी गयी तो संबंधित बैंक अधिकारी के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी ब्रांच मैनेजरों को किसान क्रेडिट कार्ड को रिन्यू करने तथा यदि नया क्रेडिट कार्ड बनना हो तो उसको बनाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। मु यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत बैकों में लंबित प्रार्थना पत्रों को तत्काल निस्तारित किये जाने का निर्देश संबंधित बैको को दिया है। इसी तरह प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत लाभार्थियों के प्रार्थना पत्रों को शत-प्रतिशत निस्तारित करने का निर्देश दिया है। बैठक में मु य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी डीके दोहरे, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव, उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र सिंह चौहान, नाबार्ड के अधिकारी सहित सभी बैको के ब्राच मैनेजरों के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।




Add Comment