नवरात्रि के पावन दिवस मे पूर्वान्चल की शक्तिपीठ मां शीतला धाम चौकियां मे यात्रियों का शोषण उत्पीड़न पुलिस चौकी चौकिया की सह पर स्थानिय लोगो द्वारा खुले आम किया जा रहा है पुलिस के अधिकारी व जिला प्रशासन बेखबर है ।
बतादे चौकी प्रभारी अरविन्द सिंह ने मां के दर्शन को जाने वाले भक्त जनो का दोपहिया वाहन धाम से पांच सौ मीटर पहले ही बैरियर लगा कर रोक दिया है। और खुद ठेका २५ हजार रू० मे वहां के निवासियों को दे दिया है जो जबरिया दो पहिया वाहन स्वामियों से मनमाना धनोपार्जन कर रहे है । बिरोध करने पर मार पीट रहे है ।
बतादे अब तक के इतिहास मे ऐसी ब्यवस्था नही थी कि मां के भक्तो का उत्पीड़न शोषण किया जाये लेकिन चौकी प्रभारी ने यह ब्यवस्था कर दिया है कि मां के भक्त परेशान हो सके ।
अब सवाल है कि ठेके की २५ हजार रू० की धनराशि कही जमा होगी या दरोगा के पाकेट मे जायेगी ।
इसके अलावां नवरात्रि के पावन दिवस मे चौकियां धाम के आसपास दुकानो पर बिकने वाली सामग्री तीन गुने मूल्य पर बेची जा रही है।
मां के भक्तो ने जिला एवं पुलिस प्रशासन का ध्यानाकर्षण करते हुए त्वरित कार्यवाही की अपेक्षा की है ।




Add Comment