प्रभारी निरीक्षक करारी अपने हमराहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी दो संदिग्ध लोग आते हुये दिखायी दिये। पूछताछ पर उन्होंने चोरी की बाइक की बात कबूल की। तीसरा साथी उनका बाइक छोड़ कर फरार हो गया।
इंस्पेटकर करारी आरके चौरसिया करारी तिराहे पर शुक्रवार की शाम वाहन चेकिंग लगाये हुये थे, तभी दो बाइक सवार आते हुये दिखायी दिये, उनको रोक कर पूछा गया तो वह कोई कागजात नही दिखा सके। उनके साथ एक तीसरा बाइक सवार भी था, जो कि बाइक छोड़ कर फरार हो गया। दोनों बाइक सवारों से जब पूछताछ की गयी तो उन्होंने अपना नाम फिरोज उर्फ फहीम पुत्र मुन्ने निवासी समदा थाना मंझनपुर बताया और यहीं का इरफान पुत्र जु मन भी है, इन लोगों ने बताया कि वह करैली इलाहाबाद से बाइक चोरी करके लाकर यहां बेचते थे, उनके पास से बाइक की मास्टर की भी बरामद हुयी। पूछताछ में उन लेागों ने बताया कि कई लोग उनके साथ शामिल है, जिसमें कुछ सफेद पोशों के नाम भी आ रहा है। पुलिस ने दोनों को गिर तार करके जेल भेज दिया है और तीनों बाइकेथाने में खड़ी करा कर उनके तीसरे साथी आशिक अली निवासी हिसामपुर थाना करारी की तलाश कर रही है।




Add Comment