पुलिस अधीक्षक के.के. चौधरी ने गुरूवार को अचानक चार थानों का औचक निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक के औचक निरीक्षण से कई थानों के थाना प्रभारीयों में हलचल दिखी। लोग एक दूसरें थाना प्रभारीयों से कप्तान का लोकेशन जानने का प्रयाश करते रहें। कई थाना प्रभारी तो इस बात को लेकर आशंकित थे कि कहीं कोई गड़बड़ी हुई तो खामयाजा भुगतना होगा।
गुरूवार को कप्तान खुटहन, बक्शा, सरपतहां, बदलापुर थानें पहुंचकर थाना प्रभारीयों के काम काज की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने चेताया कि थानों पर फरियादीयों की समस्या का निराकरण हर हाल में किया जाए। जनता के साथ अच्छा व्यवहार हो, अपराधियों पर शिकंजा कसा जाए। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी थाना प्रभारीयों की हर काम की समीक्षा होगी, जो पैमाने पर खरा उतरेगा, वहीं थाना प्रभारी रहेंगा। उन्होंने हर थानें के थानेदारों को रात में गस्त करने का आदेश दिया। कप्तान के.के चौधरी ने यह भी बताया कि जिन थाना क्षेत्रों में शिकायतों को नजर अंदाज किया जायेगा और अपराध बढ़ेगा तो वहां के थाना प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना खुटहन और बक्शा को विभागीय काम काज में लापरवाही और जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए सुधारने की सख्त हिदायद दी।




Add Comment