संगम सभागार में ब्लैक कमाण्डो द्वारा आतंकवाद के विरूद्ध चलाये जा रहे 40 दिन की यात्रा पर प्रकाश डालते हुये ब्लैक कमाण्डो के उद्ेश्यों एवं लक्ष्यों को उपस्थित लोगों के बीच बताया गया। संगम सभागार में ब्लैक कैट कमाण्डो नरेश शोहखण्ड, सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कनौजिया, डीडीओ यू0आर0 द्विवेदी एवं डीपीआरओ दुर्गा प्रसाद तिवारी समेत एनसीसी के माण्डेन्ट एवं बच्चे उपस्थित थे।
ब्लैक कमाण्डो द्वारा आतंकवाद के विरूद्ध लोगों में एक जागरूकता रैली मोटर बाइक के माध्यम से 07 सितम्बर, 2017 मनेसर दिल्ली के पास से शुरू की गयी है जो आगामी 16 अक्टूबर, 2017 तक 40 दिन की यात्रा एवं लगभग 75 सौ कि0मी0 की यात्रा तय करते हुये अपने प्रारम्भिक स्थान मनेसर मे जाकर सम्पन्न होगी। यह रैली 13 राज्यों में जायेगी जिसमें उत्तर प्रदेश 13वां राज्य है। अपने इस अभियान में आज रैली सुभाष चैराहा से होकर आगरा, कानपुर होते हुये अपने प्रारम्भि स्थान पहुंचेगी। इस रैली का मकसद लोगों को आतंकवाद के विरूद्ध जागरूक करना है।




Add Comment