करछना से पूर्व बसपा विधायक दीपक पटेल एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केसरी देवी पटेल आज होंगे भाजपा में शामिल। उनके साथ लगभग 35 जिला पंचायत सदस्यों के भी भाजपा में शामिल होने के सूचना।बता दें कि पूर्व विधायक दीपक पटेल एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केसरी देवी पटेल को पिछले दिनों बसपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाते हुए निष्कासित कर दिया था। उसके बाद से ही दोनों के भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे।आज प्रदेश भाजपा कार्यालय लखनऊ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व एवं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय की मौजूदगी में थामेंगे भाजपा का दामन । वहीं उनके समर्थक इसे फूलपुर लोकसभा उप चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं।




Add Comment