उमरछा गांव में रात घरेलू विवाद के बाद आत्मघाती कदम उठा रही पत्नी को पति ने रोका तो विवाहिता ने उसी पर केरोसिन छिड़क कर आग के हवाले कर दिया। पति गंभीर रूप से झुलस गया। चीख-पुकार सुनकर मौके पर जुटे परिजनों ने आग बुझाकर उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
उमरछा निवासी ननकऊ मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है। इस समय वह काम पर नहीं जा रहा था। इसी बात को लेकर पत्नी गीता देवी से आए दिन उसका विवाद हो रहा था। रात भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। महिला ने गुस्से में आकर कमरे में रखा केरोसिन अपने ऊपर उड़ेलने लगी। पत्नी को तेल डालते देख ननकऊ पहुंचकर उससे डिब्बा छुड़ाने लगा। नाराज महिला ने उसी के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी। आग से ननकऊ जलने लगा। चीख पुकार सुनकर मौके पर जुटे परिजनों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। ननकऊ के पिता ननकू लाल ने आरोपित बहू के खिलाफ तहरीर दी। इंस्पेक्टर भाष्कर मिश्रा का कहना है कि मामले की तहरीर मिली है। जांच कर कार्यवाही की जा रही है।




Add Comment