विकास खण्ड नेवादा के बसुहार गांव केकटरा चौराहा पर एक दशक पूर्व लगाया गया हैण्डप प का जल स्तर नीचे गिर जाने के कारण बालूयुक्त पानी निकल रहा है, जिसको पीने के लिये लोग मजबूर हैं। शिकायत करने के बावजूद भी उसका रिबोर नहीं हो रहा है।
बसुहार गांव केकटरा चौराहा श्याम डेयरी के पास एक हैण्डप प लगभग 12 वर्ष पहले लगाया गया था। धीरे-धीरे जल स्तर गिरने के कारण अब उसमें पानी मटमैला निकल रहा है। बालू युक्त इस पानी पीने के लिये आसपास के लोग मजबूर हैं। मोहल्लेवासियों का कहना है कि कई बार ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी तथा जल निगम से रिबोर कराने के लिये कहा गया, लेकिन कोई सुनवायी नहीं हुयी। लोगों का कहना है कि इस बालू युक्त गंदे पानी को पीने से बीमारी की स भावना बढ़ गयी है।




Add Comment