आयुक्त एवं निदेशक हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग कानपुर नगर रमा रमण ने नव निर्मित मु य चिकित्साधिकारी कार्यालय भवन, ड्रग वेयर हाउस एवं टीवी क्लीनिक भवन का निरीक्षण किया। मु य चिकित्साधिकारी कार्यालय भवन के कक्षों का निरीक्षण करते हुए
फि निशिंग कार्य को और ठीक ढंग से कराये जाने का निर्देश कार्यदायी संस्था पैकफेड को दिया है।
निरीक्षण के समय बताया गया कि मु य भवन पूर्ण हो गया है एवं हस्तगत है, आफि स सि िटंग की कार्रवाई चल रही है। इसी तरह टीवी क्लीनिक का भी निरीक्षण किये एवं निर्धारित क्षेत्र की बाउन्ड्रीवाल को बनाये जाने का निर्देश दिया है। बताया गया कि टीवी क्लीनिक भवन में अभी विद्युत कनेक्शन का कार्य नहीं हो पाया है।ं श्री रमण ने भवन में विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए भवन को तत्काल हस्तान्तरित किये जाने का निर्देश कार्यदायी संस्था एवं विद्युत विभाग को दिया है। मु य चिकित्साधिकारी कार्यालय भवन के पास बनी हुई एप्रेाच रोड को ठीक कराये जाने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मु य विकास अधिकारी हीरा लाल एवं मु य चिकित्साधिकारी दीपेन्द्र मालवीय सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।




Add Comment