सरॉयअकिल थाना क्षेत्र के कनैली गांव के समीप शाम तेज र तार में आ रहा विक्रम अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में वाहन सवार तीन लोग घायल हो गए।
क्षेत्र के महिला गांव के रहने वाले तीरथ अपनी पत्त्नी ऊषा के साथ विक्रम से सरायअकिल जा रहे थे वाहन पर महिला गांव निवासी शिवपूजन भी सवार था। कनैली गांव के समीप तेज र तार वाहन सड़क पर गड्ढा होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फ रार हो गया।




Add Comment