पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र की एक युवती को प्रेमी ने शादी का झांसा देकर उसका शोषण किया। युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो वह मुकर गया। युवती ने प्रेमी के खिलाफ दुराचार की तहरीर दी हैए लेकिन पुलिस ने मामला नहीं दर्ज किया। युवती ने एसपी से कार्यवाही की मांग की है।
थाना क्षेत्र की एक युवती के घर उसके रिश्तेदार का आना-जाना था। युवक से मधुर संबंध हो गए तो उसने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। युवती उसके झांसे में आ गई। शादी का झांसा देकर युवक ने उसका शारीरिक शोषण किया। एक साल से वह युवती बहलाता रहा। हाल ही में युवती ने शादी के लिए उस पर दबाव बनाया। पहले तो युवक ने टालमटोल किया लेकिन बाद में उसने सीधे इंकार कर दिया। इससे युवती बौखला गई। मामले की जानकारी परिजनों को दी और आरोपी के खिलाफ पश्चिमशरीरा थाने में तहरीर दी। आरोप है कि पुलिस ने मामला नहीं दर्ज किया। युवती ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। एसपी ने मामले की जांच शुरू करा दी है।




Add Comment