पिपरी थाना क्षेत्र के मकदूमपुर गांव में रात एक विवाहिता घर के भीतर आग का गोला बन गई। चीख पुकार सुन परिवार के लोग भागकर मौके पर पहुंचे और विवाहिता को आग से बचाते हुए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पिपरी थाना क्षेत्र के मकदूमपुर गांव की कोमली देवी पत्नी राम सुन्दर रात परिजनों को खाना पीना कराने के बाद वह सोने के लिए जा रही थी। इस दौरान बरामदे में जल रही ढिबरी पर पड़ी। बताया जा रहा है विवाहिता साड़ी के आंचल से ढिबरी बुझाने लगी। ढिबरी अचानक उसके ऊपर गिर गई और वह आग की चपेट में आ गई। विवाहिता की चीख सुन घर-परिवार के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े। विवाहिता को आग से बचाते हुए परिजन नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरो ने हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद एसआरएन रेफ र कर दिया। घटना के बाद से पीडि़त परिवार के लोगों का हाल बेहाल है।




Add Comment