बिजली के तार और पोल से जिला मु यालय के लोगों को जल्द ही निजात मिल सकती है। बिजली विभाग दस करोड़ की लागत से जिला मु यालय से लेकर ओसा तक अंडरग्राउंड बिजली केबल बिछाने जा रहा है। इसका स्टीमेट बनकर तैयार हो गया है। बजट के लिए शासन से धन मांगा गया है। इसका निर्णय उद्योग बंधु समिति की बैठक में हुआ था।
बिजली तारों के मकडज़ाल अब परेशानी का कारण बनने लगे हैं। इनसे हादसे भी बढ़़े हैं। इसके अलावा जगह-जगह लगे विद्युत पोल भी परेशानी का सबब बने हुए हैं। इसको देखते हुए उद्योग बंधु समिति ने कई बैठकों में जिले में अंडरग्राउंड विद्युत केबल बिछाने की पुरजोर मांग की थी। समिति की मांग का असर यह रहा कि बिजली विभाग ने इस फैसले को स्वीकार करते हुए जिला मु यालय से लेकर ओसा तक पहले चरण में अंडरग्राउंड बिजली के केबल बिछाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक्सईएन विद्युत ने इसका स्टीमेट भी तैयार कर लिया है। दस करोड़ 92 लाख की लागत से अंडरग्राउंड केबल बिछाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। यह प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। बजट का इंतजार विद्युत विभाग कर रहा है। बजट मिलते ही बिजली विभाग अंडरग्राउंड केबल बिछाने का काम शुरू कर देगा।
अधिशाषी अभियंता प्रभाकर पांडेय का कहना है कि अंडरग्राउंड केबल बिछाने का प्रस्ताव बना है। लगभग दस करोड़ की लागत का स्टीमेट बनाया गया है। बजट मिलने के बाद नई लाइन बनाने की कार्यवाही की जाएगी।




Add Comment