गरीबों का खून चूसने वाले सूद खोरों का मकड़ जाल पूरे नगर पंचायत मंझनपुर में फैला हुआ है। जो गरीबों के सोने चांदी केजेवर गिरवी रख कर सूद केनाम पर उनका खून चूसते रहते है। सूद अदा करते-करते गरीब कं गाल हो जाते है जो अपने जेवर सूद खोरों से नही छुड़ा पाते है और उनकेजेवर सूद खोरोंं केयहां डूब जाते है। जो बेचारे बेसहारा खून केआंसू रोकर दौड़ते-दौड़ते थक कर बैठ जाते है। जिन पर सूद खोरों को रहम नही आता ।
बता दें कि नगर पंचायत मंझनपुर में दर्जनभर से अधिक सूद खोरों ने चंादी-सोने केआभूषण खरीदने व बेंचने की दुकानें नगर के बाजारों व गलियों में खोल रखी है जिसकी आड़ में बिना रजिस्ट्रेशन के ऐसे सोने चांदी केदुक ानदार सूदी रूपये उठाने का काम काफी अर्से से करते चले आ रहे है। सूद पर रूपये देने केलिए जमानत केतौर पर ग्राहकों केजेवर आदि गिरवी रखते है जिनका सूद लेने का प्रतिशत व गुणा भाग ऐसा होता है कि गिरवी रखे गये सोने चांदी केआभूषण का सूद भरते-भरते गरीब कंगाल हो जाते है और गरीबों को अपना सामान छुड़ाने की नौबत नही आती अखिर में सूद खोर दुकानदार ग्राहकों को धता बता कर कह देता है कि तुमने वादा के अनुसार सामान नही छुड़वाया तु हारा सामान डूब गया यह सुनकर गरीब ग्राहक खून के आंसू रो कर रह जाते है। अब तक ऐसे सूदखोर महाजनों ने करोड़ो-करोड़ रूपयें केसोने चांदी केआभूषण हड़प कर चुके है।




Add Comment