नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु की जा रही तैयारियों के क्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने सिराथू एवं अजुहा नगर पंचायत के लिए निर्धारित मतगणना स्थल एस ए बी इंटर कालेज सैनी पहुंचकर तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल के स्ट्रॉग रूम को देखा तथा वहां की सभी आवश्यक व्यवस्थाअेां को शत-प्रतिशत पूर्ण किये जाने का निर्देश उपजिलाधिकारी सिराथू श्री शिवनारायण ंिसंह तथा अधिशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी को दिया है।
उन्होंने मतगणना स्थल के निर्धारित स्थानों पर मजबूत बेरीकेटिंग तथा जाली लगाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने मतगणना स्थल पर पेयजल, प्रकाश, शौचालय तथा फ र्नीचर की समुचित व्यवस्था कराये जाने का निर्देश उप जिलाधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को दिया है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पु ता इंतजाम किये जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित किये जाने का भी निर्देश दिया है।




Add Comment