विकास खण्ड मूरतगंज क्षेत्र के सैयदसरावां गांव में सफाई कर्मी के न आने के कारण गांव की नालियां बजबजा रही हैं, जिससे उसमें दुर्गन्ध के साथ-साथ मच्छरों ने अपना आशियाना बना लिया है। दिन हो रात यह मच्छर लोगों को डसते रहते हैं, जिससे कई संक्रामक लोगों की स भावना बलवती हो रही है।
सैयदसरावंा गांव में सफाई कर्मी नहीं आता है लोगों को यह भी नहीं मालुम की उनके गांव में कौन से सफाई कर्मी की नियुक्ति है। सफाई न होने के कारण कूड़ा-कचरा नालियों में चला जाता है और इन नालियों में लोगों के घरों का पानी जाता है तो यह कचरा सड़कर दुर्गन्ध पैदा करता है, जिससे आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जब इस स बन्ध में ग्राम प्रधान से लोग शिकायत करते हैं तो वह टाल जाता है। इस पर गांव वालों का आरोप है कि प्रधान केही इशारे पर मामला सांठ-गांठ करके सफाई कर्मी मौज करते हुये अपना मानदेय उठा रहा है।




Add Comment