देश को आजाद हुए सात दशक से अधिक का समय बीत चुका हैए लेकिन जिले के इस गांव को देखकर ऐसा नहीं लगता कि वाकई में देश को आजाद हुए 70 साल हो गए है। सुविधा के नाम पर गांव में कोई भी व्यवस्था नहीं है। गांव के हालात बद से बदतर हैं। वहीं विकास को लेकर संजीदा प्रशासन की यह गांव खिल्ली उड़ा रहा है।
कड़ा ब्लाक के कनवार का मजरा कुंजीपुर गांव के हालात कुछ इस कदर बदतर है कि जिले के विकास को लेकर संजीदा प्रशासन की पहल को मुंह चिढ़ा रहा है। उधर जिले की गलियों से होकर सत्ता के गलियारों में घुसे और राजधानी तक पहुंचे प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के वायदे भी थोथे साबित हो रहे है। ग्रामीण शिकायत कर करके थक चुके है लेकिन आला अफ सरों के सिर पर जूं तक नहीं रेंगी है। इससे ग्रामीणों में शासन प्रशासन के खिलाफ गहरी नाराजगी पसरी हुई है।
वहीं डीपीआरओ कमल किशोर का कहना है कि गांव में शौचालय निर्माण नहीं कराए जा रहे है। इसकी जानकारी नहीं है। जांच कराई जाएगी। शौचालय नहीं बनवाए जा रहे है तो जल्द ही बनवाए जाएंगें।




Add Comment