ताजा-खबरें
पॉलिटिक्स राज्य

छिटपुट झड़पों के बीच दूसरे चरण का मतदान समाप्त , इलाहाबाद में 30.47 फीसद मतदान

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए मतदान के दौरान कुछ स्थानों पर छिटपुट झड़पें देखने को मिली। फर्रूखाबाद और अमरोहा के केंद्रों पर फायरिंग, इलाहाबाद में सुतली बम और कई जिलों में पथराव की घटनाएं पुलिस प्रशासन की कवायद बढ़ाती रहीं। कुछ केंद्रों पर फर्जी मतदान की शिकायत परेशान करने वाली रही। इस सबके बीच हाथापाई और पुलिस के लाठई पटकने की सूचनाएं मिलती रहीं। चोट लगने की सूचनाएं तो कई मिलीं लेकिन एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हुआ है।

फर्रुखाबाद के सदर क्षेत्र के एनएकेपी मतदान केन्द्र के बाह फायरिंग से एक युवक को गोली है। उसे गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है। इलाहाबाद में राजकीय इंटर कॉलेज बूथ के बाहर युवकों ने मतदान के केंद्र के पास सुतली बम फेंक दिया। इस बम के फटने से किसी के हताहत होने की सुचना नहीं है। पुलिस ने बताया कि दो सुतली बम फोड़े जाने से लोगों में दहशत है। अलीगढ़ के जयगंज क्षेत्र में रविवार को चुनाव के दौरान पथराव हुआ था। पुलिस ने जब मामले की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो उसमें पथराव करते हुए वॉर्ड नंबर 28 के सभासद प्रत्याशी अख्तर खान नजर आये हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

अमरोहा जिले के फाजलपुर के मतदान केंद्र पर एक क्रांति देवी नामक महिला ने वहां पर तैनात पुलिसकर्मीपर खुद मोहर लगाकर मतदान कराने का आरोप लगाया। महिला ने इस मुद्दे को लेकर केंद्र पर हंगामा किया। जानकारी पर पुलिस पहुंची और भीड़ पर लाठियां चटकाईं। सूचना पर सेकटर मजिस्ट्रेट भी पहुंचे और महिला के सभी आरोपों को गलत बताया। मामले की जांच कराने की बात कहकर महिला को घर भेजा गया है। कुसमरा में फर्जी वोटिंग को लेकर बूथ के बाहर फायरिंग का मामला सामने आया है। फायरिंग किसने की अभी इस पर कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल पुलिस बल और अधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं।

मथुरा-वृन्दावन में बूथों से शिकायत मिलने पर तीन स्थान पर ईवीएम बदलवाईं। बूथों की ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई जा रही है। एसएसपी स्वप्निल ममगाई ने बताया कि सभी जगह मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। भाजपा के दो नेता रविन्द्र पांडेय और एक अन्य को फर्जी वोटिंग के आरोप में हिरासत में लिया गया लेकिन बाद में छोड़ दिया गया। अभी तक पांच फर्जी वोटर हिरासत में लिए जा चुके हैं। सभी फर्जी वोट राजस्थान और आगरा के रहने वाले हैं। वहीं मैनपुरी के करहल रोड स्थित बूथ पर गड़बड़ी के आरोप में सभासद पद के दो प्रत्याशी समर्थकों में हाथापाई हो गई जिन्हें बाद में पुलिस ने खदेड़ा। बलिया सहतवार नगरपंचायत के वीर कुंवरसिंह प्राथमिक विद्यालय के पास सभासद प्रत्याशी के पति से मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में सभासद के पति द्वारा सहतवार थाने में तहरीर दे दी गई है। पुलिस तहरीर लेकर मामले की छानबीन कर रही है। अलीगढ़ के सासनी गेट के मोहल्ला पठान में फर्जी वोट को लेकर हंगामा हो गया। 14 साल के किशोर से वोट डलवाने का लोगों ने आरोप लगाया और एक किशोर को पीट दिया। मुस्लिम समाज के इस किशोर के पक्ष में आए लोगों ने पथराव कर दिया। बड़ी संख्या में पुलिस जवान व अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हंगामे के बाद पीटासिन अधिकारी को बदल दिया गया। एडीएम प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली।

वहीं बहराइच में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल मतदान केंद्र पहुंची। यहां उन्होंने लोगों से वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान एक बहुत बड़ अधिकार है और सभी लोगों को मतदान करना चाहिए।

लखनऊ के आशियाना स्थित सेंट्रल अकादमी स्कूल में में नही शुरू हो पाई वोटिंग। ईवीएम खराब होने से बैरंग वापस हो रहे वोटर। वहीं लखनऊ विश्वविद्याल के आर्ट कालेज में भी ईवीएम खराब होने का मामला सामने आया है। ईवीएम में खराबी से इलाके की जनता नाराज। वहीं उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मोहसिन रजा भी लखनऊ में मतदान करने पहुंचे।

वहीं श्रावस्ती में ठंड के बावजूद सुबह 7.30 बजट ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की कतारें लगने लगीं। नगर पंचायत इकौना के जगजीत सिंह इण्टर कॉलेज के बूथ पर मतदान करने आई महिला वोटर।

वहीं सुलतानपुर के जीआइसी बूथ पर बाक्स नही खुल रहा जिसके चलते मतदान रुका। अधिकारियों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। वहीं बलिया के पोलिंग बूथ पर मंत्री उपेंद्र तिवारी भी वोट करने पहुंचे।

इसी क्रम में अलीगढ़ जिले में दूसरे चरण के तहत सुबह 7: 30 बजे से मतदान शुरू हो चुके हैं। जिले के कुल 7.84 लाख मतदाता 1271 प्रत्यशियों के भाग्य का करेंगे फैसला। इसमें 13 मेयर, 477 पार्षद, 73 चेयरमैन और 708 सभासद पद के प्रत्यशी हैं। जिले में 12 निकाय क्षेत्रों के 768 बूथों पर वोट डाले जाएंगे। कोल तहसील के पांच अतिसंवेदनशील पंचायतों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी।

 

About the author

snilive

Add Comment

Click here to post a comment

Videos

Error type: "Forbidden". Error message: "Method doesn't allow unregistered callers (callers without established identity). Please use API Key or other form of API consumer identity to call this API." Domain: "global". Reason: "forbidden".

Did you added your own Google API key? Look at the help.

Check in YouTube if the id youtube belongs to a username. Check the FAQ of the plugin or send error messages to support.