लखनऊ ! डीजीपी सुलखान सिंह 30 नवम्बर को 5.30 से 6.30 के बीच अपने ट्विटर हैंडल @dgpup से जनता से सीधे संवाद करेंगे !
उक्त जानकारी हमारे लखनऊ ब्यूरो प्रमुख मोहम्मद ताहिर के द्वारा देते हुए बताया गया की , सुलखान सिंह, #Askdgpup हैशटैग से कोई भी व्यक्ति डीजीपी से सीधे उनके हैंडल @dgpup पे ट्वीट कर सीधे अपनी बात कह सकता है !
,उस व्यक्ति की बात का जवाब डीजीपी सुलखान सिंह द्वारा स्वयं दिया जाएगा, ई-संवाद यूपीपी ( #Esamvadupp) कार्यक्रम के तहत डीजीपी द्वारा संवाद प्रारम्भ कर अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी जनता से सीधे रूबरू कराया जायेगा ,यह कार्यक्रम भविष्य में जनपद के पुलिस अधीक्षकों के लिए भी चरणबद्ध रूप से प्रारंभ किया जाएगा ।





Add Comment