मुंबई : रिलायंस फाऊँडेशन तथा इंडस्ट्रियल इंस्टीटयूट ठाणे के संयुक्त तत्वावधान में ठाणे में १३ दिवसीय रिलायंस रिटेल टेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया है | यह जानकारी देते हुए इंस्टीटयूट के संचालक शशांक सुले ने बताया कि १३ दिन के प्रशिक्षण के बाद ५ दिन की आन लाइन जाब ट्रेनिग दी जायेगी |
उन्होंने बताया कि यह ट्रेनिंग मुफ्त है केवल पंजीकरण शुल्क के रूप में २५०रुपये लिए जायेंगे | ट्रेनिंग पूर्ण होने पर प्रशिक्षणार्थियों की नौकरी के लिए मदद की जाएगी तथा सरकारी संस्था की और से प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा | श्री सुले ने ठाणे और आसपास के युवाओं से इस ट्रेनिंग प्रोग्राम से लाभ उठाने की अपील की है |अधिक जानकारी व् पंजीकरण के लिए मोबाईल नंबर ७२१९४२०००१ पर संपर्क कर सकते है |





Add Comment