मुम्बई : महाराष्ट्र राज्य कास्ट्राइब कर्मचारी कल्याण महासंघ के केंद्रीय अध्यक्ष परमेश्वर माटे ने कहाहै कि पीड़ित कर्मचारियों शीघ्रातिशीघ्र राहत दिलाना महासंघ का प्रमुख लक्ष्य है ।श्री माटे शनिवार को कल्याण पश्चिम स्थित राज्य अतिथि गृह में आयोजित महासंघ की कार्यकारिणी की सभा में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे ।
इस अवसर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए महासंघ के वरिष्ठ नेता आर. बी . रोझोदकर ने संघ के इतिहास और उसकी कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला । महासंघ के कोंकण विभाग के कार्याध्यक्ष मनोज सिंह ने संगठन के विस्तार पर बल दिया तथा कर्मचारियों के बहुमुखी विकास पर बल दिया ।ठाणे जिलाध्यक्ष प्रदीप जोगी ने महासंघ की भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर लच्छन यादव को दक्षिण मुंबई जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। श्री यादव ने संगठन को जन जन तक पहुचाने का संकल्प व्यक्त किया ।सभा में कोंकण विभाग के महामंत्री विजय वर्मा तथा सहसचिव डी . एस. इंगले ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि महासंघ का एक शिष्टमंडल विधान सभा के शीत सत्र के दौरान नागपुर जायेगा और वहां सम्बंधित मंत्रियो और मुख्यमंत्री से मिलकर लंबित समस्याओं के समाधान की मांग की जायेगी ।अंत में कोंकण विभाग के अध्यक्ष सुरेंद्र मिश्र ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया ।





Add Comment