मुंबई : भगवान रविदास कम्युनिटीज फेडरेशन का दूसरा राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी २४ दिसंबर को सुबह ९.३० बजे से शाम ७ बजे तक शांताराम कृष्णाजी पन्त वालावलकर माध्यमिक विद्यालय कुर्ला पूर्व में संपन्न होगा |
यह जानकारी देते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर. बी. रोझोदकर ने बताया कि उद्घाटन सत्र में समाज उत्थान के लिए बीआरसीएफ की भूमिका विषय पर चर्चा होगी और इस सत्र की अध्यक्षता आर. बी. रोझोदकर करेंगे |
प्रथम सत्र में मानव कल्याण -भगवान रविदास जी की अमृतवाणी विषय पर चर्चा होगी | इस सत्र की अध्यक्षता श्री महादेव शेगावकर करेंगे | दूसरे सत्र में भारतीय संविधान का वर्तमान में महत्त्व ,भगवान रविदास जी की अमृतवाणी का संविधान पर प्रभाव विषय पर चर्चा होगी और इस सत्र की अध्यक्षता केशव साल्वी करेंगे |
तीसरे सत्र में वर्तमान समस्याओं से लड़ने के लिए संघटन सशक्तीकरण में महिलाओं का योगदान विषय पर चर्चा होगी | इस सत्र की अध्यक्षता आर. बी. रोझोदकर करेंगे | श्री रोझोदकर ने समाज के लोगों व संगठन के सदस्यों से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है | अधिक जानकारी के लिए श्री रोझोदकर से मोबाइल नंबर ९८२१०४१४४५ पर संपर्क कर सकते हैं |





Add Comment