मुंबई। मिस वाव-2017 सौंदर्य प्रतिस्पर्द्धा का आयोजन सूरत,गुजरात में 24 दिसंबर को किया जायेगा। सौंदर्य प्रतिस्पर्द्धा और इसकी प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित निताशा बिस्वास ( मिस ट्रांसक्वीन-2017) ने तारीख की घोषणा की।

उक्त आयोजन मिस वाव के ‘ रिस्पेक्ट ट्रांसजेंडर इनिशिएटिव’ के तहत किया जा रहा है। मिस वाव सौंदर्य प्रतिस्पर्द्धा का आयोजन वर्ष 2014 से किया जा रहा है। इसके अंतर्गत फैशन, लाइफस्टाइल, और मनोरंजन उद्योग के लिए प्रतिभाओं की खोज की जा रही है, लेकिन सामाजिक सरोकारों के साथ।
इसी पहल के अंतर्गत मिस वाव ने ट्रांसजेंडर समुदाय को सम्मान देते हुए उसे अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच और अवसर प्रदान किया है। पूर्व में पानी बचाओ, तंबाकू निरोधी अभियान भी चलाया है। ट्रांसजेंडर कोमल चंदेल मिस वाव-2016 की विजेता रहीं। इस प्रतिस्पर्द्धा में 17 से 70 साल की आयुवर्ग के और 5 फुट 3 इंच की हाइट के ट्रांसजेंडरों को शामिल होने का मौका मिलता है।
‘ मिस वाव’ के फाउंडर अर्नब मोइत्रा ने बताया कि आगे चल कर सामान्य पुरुष और महिलाओं के लिए भी सौंदर्य प्रतिस्पर्द्धा का आयोजन किया जायेगा।
|
Click here to Reply or Forward
|





Add Comment