मुंबई : मुंबई महानगरपालिका शिक्षक सेना ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर शनिवार को दादर स्थित शिक्षणाधिकारी कार्यालय पर विशाल मोर्चे का आयोजन किया | इस अवसर पर सांसद राहुल शेवाले मंगेश सातमकर ,मनपा शिक्षक सेना के अध्यक्ष के .पी .नाईक ,विलास क्षीरसागर, प्रकाश चव्हाण , शिवाजी शेडगे , दिनेश गायकवाड आदि ने अपने विचार व्यक्त कियेऔर तत्काल शिक्षकों की समस्याओं को हल करने की मांग की |
इस मोर्चे के माध्यम से मनपा प्राथमिक शिक्षको की २१ मांगो ,अनुदानित प्राथमिक शिक्षकों की ९ मांगो तथा मनपा माध्यमिक विभाग के शिक्षको की ५ मांगो से युक्त ज्ञापन शिक्षणाधिकारी को दिया गया | इस सम्बन्ध में राज्य शिक्षक सेना के महासचिव दिनेश गायकवाड ने बताया कि आनलाइन काम बढ़ने से शिक्षको को भारी परेशानी हो रही है और उन्हें पढ़ने का पर्याप्त समय नहीं मिल पाता है |इस आन्दोलन के बारे में वरिष्ठ शिक्षक गंगा प्रसाद तिवारी ने कहाकि आनलाइन काम बढ़ने और अशैक्षणिक काम बढ़ने से छात्रों की पढाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है |आनलाइन काम और अशैक्षणिक काम करने के लिए स्कूलों में लिपिक की नियुक्ति की जानी चाहिए |मोर्चे में हजारों शिक्षकों ने भाग लिया





Add Comment