- इलाहाबाद । अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने आज राष्ट्रीय महासचिव चंद्र नाथ चकहा मधु के नेतृत्व में इलाहाबाद के मण्डलायुक्त डॉ आशीष गोयल से उनके कार्यालय में मुलाकात किया।
- प्रतिनिधि मंडल के पहुंचते ही मण्डलायुक्त आशीष गोयल ने कुम्भ मेला से सम्बन्धित सभी अधिकारियों को भी मुलाकात में आमंत्रित कर लिया। मुलाकात प्रारम्भ होते ही चन्द्रनाथ चकहा मधु ने आगामी कुम्भ मेला में तीर्थ पुरोहितों को २००० हजार बीघा जमीन की मांग की जिसे तत्काल प्रभाव से मण्डलायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए और पूरी भूमि देने का वादा किया है।
- राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित राज वैध ने तीर्थ पुरोहितों को अखाड़ा परिषद के तर्ज पर धन मुहैया कराने की मांग की जिसपर मण्डलायुक्त ने उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है।
- कार्यकारिणी सदस्य श्रवण कुमार शर्मा ने तीर्थ पुरोहितों को मिलने वाली सभी सुविधाओं को फ्री करने की मांग की जिसपर सभी अधिकारियों ने सुविधाएं फ्री करने की मांग को स्वीकार कर लिया। मंत्री माधवानंद शर्मा ने कहा कि मेले में आने वाले कल्पवासी पूरे माह रहकर दो समय गंगा जी का स्नान व पूजन करते हैं। ऐसे में तीर्थ पुरोहितों को मां गंगा जी के संनिकट भूमि उपलब्ध कराने की मांग की। जिसपर मण्डलायुक्त ने कहा कि हम पूरी तरह से आपके सहयोग में हैं और मेले में बनने वाले प्रत्येक सेक्टरों में तीर्थ पुरोहितों को मां गंगा जी के निकट ही भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। तत्पश्चात प्रतिनिधि मंडल दिनांक २७ जुलाई को प्रयाग दौरे पर आ रहे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी के गंगा पूजन कार्यक्रम अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के द्वारा कराने की मांग की जिसपर मण्डलायुक्त आशीष गोयल प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए उक्त मांग को राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रस्तावित कार्यक्रम में भेजने का भरोसा दिलाया है। १ घंटे के मुलाकात में तीर्थ पुरोहितों से सम्बंधित सभी मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई।
- उक्त अवसर पर कुम्भ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद, जिलाधिकारी सुहास एलवाई, डी.आई.जी.एवं.एस.एस.पी. कुम्भ मेला के.पी.सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।




Add Comment