51 सफाई कर्मियों की टोली को संगम क्षेत्र पर मेलाधिकारी ने किया सम्मानित
इलाहाबाद । कुम्भ क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुन्दर रखने की तैयारियां अभी से प्रारम्भ कर दी गयी है। कुम्भ की सफाई व्यवस्था में सफाई कर्मियों के व्यापक महत्व को देखते हुए अभी से संगम क्षेत्र के सफाई अभियान का प्रारम्भ कर दिया गया है। सफाई कर्मियों की बड़ी टोली को आज सफाई उपकरणों से लैंस करते हुए मेलाधिकारी ने उन्हें संगम क्षेत्र के लिए औपाचारिक तौर रवाना किया तथा सफाई कर्मियों माला पहनाकर उनका अभिनंदन करते हुए उनका सम्मान भी किया।
सफाई कर्मियों की टोलियोंक नये सफाई उपकरण जैकेट, टोपी, माक्स उपलब्ध कराते हुए मेलाधिकारी ने उनका उत्साहवर्धन भी किया। मेलाधिकारी ने इस मौके पर सफाई कर्मियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुम्भ क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी सफाई कर्मी ही है। इनके परिश्रम एवं इनके योगदान से ही मेला स्वच्छ एवं सुन्दर बनाया जा सकता है। इसलिए इनका सम्मान किया जाना एक सामाजिक जरूरत है।
आज संगम क्षेत्र मे सफाई कर्मियों को स्वच्छता से सम्बन्धित झाडू, केप, फावडा, जूता, टोकरी एवं जैकेट इत्यादि सामान मेलाधिकारी के द्वारा दिया गया। मेलाधिकारी ने सफाई कर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कुम्भ मे आने वाले लोगो की सेवा का यह अवसर हम लोगो को मिला है। हमें अपने कर्तव्यों एवं दिये गये दायित्वों निर्वाहन पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ सुनिश्चित करना है। उन्होंने सफाई कर्मियों से कहा कि अब हमें अभी से सफाई व्यवस्था में जुट जाना है और कुम्भ क्षेत्र को साफ-सुथरा करना है। उन्होंने कहा कि एक परिवार तरह रहकर अच्छे से सफाई व्यवस्था करे।




Add Comment