कौशाम्बी । मंझनपुर तहसील के अमीनपुर संवरो गांव में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्मालय माडल नवनिर्मित भवन का उदघाटन कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर व सदर विधायक लाल बहादुर चौधरी ने फीता काटकर किया। साथ ही विद्मालय में पढ़ने वाले छात्र छत्राओं के बैठने के लिये टेबल, बेंच व स्वच्छ जल के लिये आरओ प्लांट की सौगात दी।
इस दौरान सांसद विनोद सोनकर ने विद्मालय के शिक्षको से पाठ्यक्रम व मिड डे मेनू की जानकारी लिया और शिक्षकों से बेहतर पठन पाठ्न कराने की अपील की।
इस अवसर पर सदर विधायक लाल बहादुर चौधरी ने कहा कि शिक्षा से ही बच्चों का विकास संभव हैं। बच्चे ही देश के भविष्य हैं और इनके भविष्य निर्माण में देश का भविष्य निहित हैं। इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधि, अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित रहें।




Add Comment