इलाहाबाद । गंगा विचार मंच काशी प्रांत द्वारा बृक्षारोपण पखवाड़ा के तहत झूंसी स्थित”डॉन द हायर”पब्लिक स्कूल में बृहद बृक्षारोपण,जन जागरूकता एवं संकल्प कराया गया।
श्रीमती अनामिका चौधरी ने वहां पर सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमें वृक्ष क्यों लगाना चाहिए, आज धरती से जल का स्तर बहुत गिरता जा रहा है जिसके कारण जगह जगह भूकंप प्रलय जैसा माहौल हो गया है। जिस क्षेत्र में वृक्ष नहीं होगा उस क्षेत्र में जल की कमी हमेशा बनी रहेगी।
जैसा की राजस्थान में वृक्ष कम है,वहां के लोग जल के लिए परेशान रहते है। जिस तरह से आज हम आप जल की बर्बादी कर रहे है, उससे मन में बड़ी पीड़ा होती है। इसलिए नमामि गंगे गंगा विचार मंच वृक्ष लगाकर लोगों को जन जागरूक करके यह कार्यक्रम सभी विधालयों में कर रह है।
गंगा टाक्स फोर्स के नायब सुबेदार बलराम ने छात्र-छात्राएं टीचर प्रिंसिपल डायरेक्टर एवं गंगा विचार मंच के के सभी साथी एवं आर्मी के जवानों को शपथ दिलाकर कहा कि हम गंगा जी में पूजा सामग्री पॉलिथीन तस्वीर और जिस चीज से गंगा प्रदूषित होती है वह चीज गंगा में नहीं डालेंगे ।
प्रधानाचार्य श्रीमती मनीषा जायसवाल ने सभी बच्चों से कहा कि कम से कम पांच वृक्ष लगा कर उसकी देखभाल करें, जल है तो कल है, इसलिए जल है तो जीवन है।
प्रधानाचार्य वैभव बिहारी जी ने बच्चों को संबोधित किया आप देश के भविष्य हैं इसलिए आपको आगे आना है मां गंगा के सफाई अभियान में यूं वृक्ष को लगाना है श्रीमती वंदना शर्मा एवं राजलक्षमी तिवारी ने भी बच्चों को संबोधित क संचालन कैप्टन सुनील निषाद जी ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रचित शर्मा,वैभव अवस्थी,वीरेंद्र,पांडेय एवं सभी शिक्षक तथा छात्र उपस्थित थे।




Add Comment