इलाहाबाद । शाहगंज थानान्तर्गत दायरा शाह अजमल मे तीन दूकानों के टूटे ताले , बारिश मे चोरों ने मौक़े का फायदा उठाते हुए तीन दूकानों के ताले तोड़ डाले लेकिन ग़नीमत यह रही की एक दूकान जो की मो०इसमाईल की थोक अण्डे की थी वह कुछ दिन से खाली थी उसका ताला तोड़ने पर जब वहां से कुछ नही मिला तो चोरों ने उसी दूकान से सटी शाहिद खान की परचून की दूकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया।पुरी कोशिश के बाद जब ताला नहीं टूट पाया तो वहीं पर वी एस टेलर्स की दूकान मे हाथ आज़माने की कोशिश की लेकिन ग़नीमत यह रही की कहीं से चोर कुछ भी नहीं ले जा पाए।
शाहिद खान जब प्रातः 6बजे दूकान खोलने पहुंचे तो वारदात की जानकारी मिली।इस सम्बंध मे थाना शाहगंज मे लिखित सूचना दे दी गई ।लेकिन कोई तफतीश करने नहीं पहुंचा।बताते चलें की रविवार को रात भर बारिश होती रही और नखास कोहना से दायरा शाह अजमल ,बैदन टोला,बख्शी बाज़ार मे बरसात मे कमर तक पानी भर जाता है।और आने जाने का कोइ रास्ता नही रहता इसी का फायदा चोरों ने उठाने की कोशिश की।
कुछ क्षेत्रीय लोग़ों ने एक बाईक से दो यूवकों को दूकान के पास खड़ा देखा लेकिन यह सोच कर नही बोले की हो सकता है पानी भरा होने की वजहा से कोइ राहगीर खड़ा हो । समाजवादी पार्टी के महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने उक्त घटना के लिए जहाँ पुलिस प्राशासन की अपराधियों पर ढीली पकड़ का आरोप लगाया वहीं वहीं जल्द से जल्द खुलासे की मांग के साथ रात मे नियमित रूप से पुलिस गश्त करवाने की मांग आला अधिकारियों से की।




Add Comment