कुम्भ कार्यो के चलते आम जनता को बरसात में आवागमन की असुविधा से बचाने के लिये निर्माण कार्यो की कार्यदायी संस्थाओं एवं ठेकेदारों के कसे गये पेंच
निर्माण सामग्री व्यवस्थित रखते हुए सड़क के आस-पास साफ-सफाई रखने हेतु अभियन्ताओं एवं ठेकेदारों को दिये गये कड़े निर्देश
इलाहाबाद । कुम्भ कार्यों के अन्तर्गत चल रहे स्थायी निर्माण के कार्यस्थलों पर तथा सड़कों के चौड़ीकरण के कार्य में सड़क पर तथा पटरियों पर गड्ढों में बरसात के जलभराव को तुरन्त दुरूस्त करने के लिए मण्डलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल ने कार्यदायी संस्थाओं को मौके पर जाकर अविलम्ब कार्यवाही के लिए कड़ाई से कहा है। प्रमुख निर्माण स्थलों पर चल रहे कार्यों से आम जनता को असुविधा न हो इसके लिए जिलाधिकारी को मौके पर जाकर निरीक्षण करते हुए कड़ी नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं।
कुम्भ मेलाधिकारी ने भी नगर के विभिन्न हिस्सों में कार्यस्थलों पर निर्माण सामग्री व्यवस्थित तरीके से रखने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओं को देते हुए कहा है कि चल रहे निर्माण कार्यो में तत्परता से इसके इस तरह से इंतजाम किये जायें कि आम आदमी को बरसात के कारण असुविधा न हो।
मेलाधिकारी ने निर्माण कार्यों के दौरान सड़क के गड्ढों को तत्काल दुरूस्त करने तथा निर्माण कार्यो के लिए अतिक्रमण हटाने के दौरान मलबों को तत्काल हटाकर साफ किये जाने के लिए सम्बन्धित क्षेत्र के अभियन्ताओं के साथ-साथ कार्यरत ठेकेदारों के भी पेंच कडाई के साथ कसे हैं। मेलाधिकारी ने अभियन्ताओं और ठेकेदारों को उक्त कार्य से सम्बन्धित सड़कों पर सफाई रखने के लिए मौके पर लगातर उपस्थित रहने के लिए कहा है। जिलाधिकारी, इलाहाबाद स्वयं घूमकर पूरे शहर का जायजा लिया तथा कई स्थलों पर सड़कों के गड्ढों को तत्काल दुरूस्त कराने की पहल करवायी।




Add Comment