इलाहाबाद । अगर आप पानी की टंकी से होकर गुजरते हैं तो आने वाले दो माह चुनौतीपूर्ण रहेगा। उधर से गुजरने वाले वाहनों को पूरी तरह से रोके जाएंगे। यह निर्णय पानी की टंकी पर बन रहे फ्लाईओवर के चलते लिया गया है। इसके चलते पानी की टंकी से होकर गुजरने वाले वाहन न आ सकेंगे और न ही जा पाएंगे। सारे वाहन सात अगस्त से रोके जाएंगे। इसको लेकर प्रशासन, पुलिस व सेतु निगम के बीच सहमति बन चुकी है। आवागमन बंद होने पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर में स्लैब व बीम डालने का काम होगा।
वाराणसी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर की बीम गिरने से कइयों की मौत हो गई थी। इससे सबक लेते हुए सेतु निगम ने स्लैब व बीम का काम करने के लिए उक्त मार्ग पर आवागमन बंद कराने की तैयारी की है। निगम के अधिकारियों ने इसको लेकर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से सहयोग मांगा है, जिसमें सबने अपनी सहमति दी है। इसके चलते सात अगस्त से सात अक्टूबर तक पानी की टंकी से होकर जाने वाले कानपुर रोड पर आवागमन बंद कर दिया जाएगा।
प्रतिदिन गुजरते हैं हजारों वाहन
कानपुर रोड से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं। यहीं से कौशांबी जाने वाले लोगों का भी आवागम होता है। जबकि राजरूपपुर, झलवा, धूमनगंज, खेलगांव, सूबेदारगंज, बमरौली एयरपोर्ट सहित अनेक क्षेत्रों के लोग प्रतिदिन आते-जाते हैं।
बदले रूट से चलेंगे वाहन
पानी की टंकी के पास से आवागमन बंद होने पर लोगों को दूसरे मार्ग से आना-जाना होगा। कानपुर की तरह से आने वाला ट्रैफिक सप्लाई डिपो तारापोर मोड़ से शहर आएगा। जबकि शहर से जाने वाला ट्रैफिक पुरानी जीटी रोड से होकर गुजरेगा।
यहां तक होगा काम
कानपुर रोड पर आवागमन बंद होने के बाद पानी की टंकी से करियप्पा गेट तक बीम व स्लैब डालने का काम पूरा किया जाएगा। इसमें 40 बीम व आठ स्लैब पड़ने हैं। एक बीम की लंबाई सवा 28 मीटर है। जबकि एक स्लैब 30 मीटर लंबा होगा।
सात अगस्त से दो माह तक पानी की टंकी से होकर कोई वाहन नहीं गुजरने पाएगा। आवागमन रोकने को पुलिस के जवान तैनात रहेंगे साथ ही कंकरीट का बैरियर लगाया जाएगा, ताकि उक्त मार्ग से कोई वाहन न गुजरने पाए।




Add Comment