इलाहाबाद । सांसद श्यामाचरण गुप्त की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक आज संगम सभागार में हुई। इस बैठक में विधायक कोरांव -राजमणि कोल, जिलाधिकारी- सुहास एल0वाई0 मुख्य विकास अधिकारी-सैमुअल पाॅल एन0, परियोजना निदेशक-के0के सिंह, डी0डी0ओ0-पी0के0 सिंह के अलावा जनप्रतिनिधि के साथ समस्त अधिकारीगण मौजूद थे।
सांसद द्वारा नहरों की स्थिति की जानकारी ली गयी, जिसमें अधिशाषी अभियन्ता नहर प्रखण्ड द्वारा बताया गया कि नहरों की सफाई का कार्य चल रहा है, उसके बाद नहरों में पानी का संचालन किया जायेगा। जिस पर मा0 सांसद द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए किसानों को जल्द से जल्द नहरों के माध्यम से पानी उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
सांसद ने मनरेगा के अन्तर्गत कराये जा रहे तीन विशिष्ट कार्यों के बारे में ली, उन्होंने डी0सी0एन0आर0एल0एम0 द्वारा जनपद में क्या-क्या कार्य आपने ग्रामीण आजीविका मिशन में किये है। जिसमें डी0सी0एन0आर0एल0एम0 ने बताया कि 10,000/- दस हजार स्कूली छात्रों का यूनिफार्म की सिंलाई का कराया गया और दो स्वयातयाती समूहों को मशीन उपलब्ध करा दी गयी है और कार्य को प्रारम्भ किया जा रहा है। सोलर लैम्प की योजना में हमारे जनपद में 7 ब्लाकों को चयनित किया गया है, जो इनसेटिंव है उसमें से दो ब्लाकों बहरिया और कोरांव में शुरू कर दिया गया है और ब्लाकों में शीघ्र ही शुरू कर दिया जायेगा।
सांसद द्वारा ग्रामीण कौशल योजना के अन्तर्गत पूछा कि पिछले वित्तीय वर्ष में आपने कितने लोगो को प्रशिक्षित किया और कितने लोगो को रोजगार दिया, जिसमें कौशल मिशन के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि 503 लोगो को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें 283 लोगो को रोजगार दे दिया गया, जिस पर सांसद द्वारा ये सुझाव दिया गया कि गरीब महिलाओं के लिए 100 का लक्ष्य रखिये और इन्हें ब्यूटीपार्लर जैसे अन्य कार्यों के लिए प्रशिक्षित कीजिए, जिससे कि गरीब महिलाओं को भी रोजगार मिल सकें।
समीक्षा के दौरान सांसद द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्यों की प्रगति की रिपोर्ट ली गयी, जिसमें अधिशाषी अभियन्ता प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना ने बताया कि इस बार नयी तकनीकी के अनुसार जूट नीचे डालकर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। ये प्रयोग मन्सूराबाद से अन्नापुर तक किया गया है जो सफल रहा है। उन्होंने गड्ढ़ामुक्त सड़कों की स्थिति की जानकारी ली, जिसमें अधिशाषी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि 90 प्रतिशत सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त कर दिया गया है। जन प्रतिनिधियों द्वारा शिकायत की गयी कि बैरियर लगाकर वसूली की जा रही है जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि मैं पहले से ही शासन को पत्र लिखकर भेज दिया हूं कि जो भी राजस्व जिला पंचायत द्वारा वसूली की जा रही है उनको आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से उनका राजस्व उनके खाते में पहुंच जायेगा।
सांसद द्वारा राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम की जानकारी ली। जिसमें समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि मेरे विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चलायी जा रही है तथा सभी जनप्रतिनिधियों से भी अपील है कि ज्यादा से ज्यादा हमें अपने-अपने क्षेत्र की सूची उपलब्ध करा दी जाये, जिससे कि आसानी से इस योजना को कराया जा सके।
सांसद द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी ली गयी, जिसमें पी0ओ0 डूडा द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में 2283 लोग ही पात्र पाये गये है, जिसमें 2194 लोगो को प्रथम किस्त दे दी गयी है और द्वितीय किस्त 995 लोगो को भी पहुंच गया है। लगभग प्रस्ताविक आवास में 95 प्रतिशत आवास बन गये है, जिस पर जिलाधिकारी ने बताया है कि लाभार्थीं परक योजना अभी गांव-गांव में चल रही है और जिस भी पात्र व्यक्ति का नाम छूट गया है वे अपना नाम जोड़वा सकता है। उसके बाद स्वच्छ भारत मिशन शहरी तथा ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना में मा0 सांसद जी ने कहा कि यदि हैण्डपम्प की जगह प्रत्येक घरों को टंकी से जोड़ दिया जाये और टंकी में पानी उपलब्ध रहे तो हैण्ड पम्पों की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। उसके बाद प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, पं0 दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, श्यामाप्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, अटल मिशन, स्मार्ट सिटी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, मिड-डे मिल , प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की समीक्षा सांसद द्वारा की गयी।




Add Comment