इलाहाबाद । सहायक निदेशक, सेवायोजन आर0सी0 श्रीवास्तव ने बताया है कि 10 अगस्त को पूर्वान्ह्न10ः30 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन, इलाहाबाद में एक वृहद रोजगार मेले का आनलाइन आयोजन किया गया है,जिसमें निजी क्षेत्र की कम्पनी ‘‘शिवशक्ति बाॅयोटिक प्रा0लि0’’ ‘‘एम0बी0टी0 कृषिमार्ट प्रा0लि0’’ ‘‘यूरेका फोब्र्स लि0’’ ‘‘जेट एक्वा प्रा0लि0’’ एवं ‘‘विनूथना फर्टीलाइनजर्स’’ प्रतिभाग करेंगी। जिस हेतु न्यूनतम आयु सीमा 18 से 40 एवं शैक्षिक योग्यता इण्टर से स्नातक तक के अथ्यर्थीं आनलाइन आवेदन कर सकते है।
कम्पनियों द्वारा अभ्यर्थिंयों का साक्षात्कार कार्यालय परिसर में ही किया जायेगा। रोजगार मेले मे सम्मिलित होने के लिए महिला/पुरूष बेरोजगार अभ्यर्थी जो आनलाइन पंजीकृत हों आवेदन कर सकते हैं। रोजगार मेल हेतु सेवायोजन पोर्टल की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर दिनांक 09.08.2018 तक आनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थीं ही प्रतिभाग कर सकते है।




Add Comment