इलाहाबाद । शासकीय एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को सोशल साईटस पर भी प्रचार-प्रसार किये जाने के उद्देश्य से सूचना विभाग इलाहाबाद द्वारा शासकीय एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की सभी सूचनाओं को सोशल मीडिया से भेजने का कार्य किया जा रहा है।
सूचना विभाग इलाहाबाद द्वारा ट्वीटर, फेसबुक एवं वाट्सऐप के माध्यम से शासकीय एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की सूचनाओं को जनसामान्य तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
सरकार की योजनाओं की जानकारी सोशल साईटस के प्लेटफार्म के माध्यम से पहुंचाने के उद्देश्य से इलाहाबाद प्रशासन के ट्वीटर एकांउट (@AllahabadAdmin1) तथा सूचना विभाग के ट्वीटर एकाउन्ट आईडी (@informationalld)बनायी गयी है। इन एकाउंट में इलाहाबाद की विकासपरक गतिविधियां एवं शासकीय कार्यक्रमों को अपडेट किया जा रहा है।




Add Comment