मूंज के उत्पादों की प्रदर्शनी ने आगंतुको का मन मोहा
महामहिम राष्ट्रपति द्वारा समिट के शुभारम्भ का संगम सभागार में हुआ लाइव प्रदर्शन
इलाहाबाद । महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जी द्वारा एक जनपद एक उत्पाद समित कार्यक्रम का उत्तर प्रदेश लखनऊ की शुभारम्भ किया गया, जिसका प्रदेश के प्रत्येक जनपदों में लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से जनता को सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उधोग क्षेत्र में लोगो को रोजगार देने की घोषणा की गयी ।
उसी क्रम मे आज इलाहाबाद के संगम सभागार में लाभार्थियांे सहित जनपद के विधायकगण, सर्वश्री हर्षवर्धन बाजपेयी, विक्रमादित्य मौर्या, प्रवीण पटेल, डा0 अजय भारतीय के साथ जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0, मुख्य विकास अधिकारी सैमुअल पाल एन0, उद्योग उपायुक्त अजय चैरसिया, पी0ओ0 डूडा श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
प्रदेश की अर्थव्यस्था में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों का महत्वपूर्ण योगदान है, यह क्षेत्र पूंजी निवेश उत्पादन और रोजगार की दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण है, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम इकाइयों की संख्या की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में प्रथम स्थान है तथा रोजगार प्रदान करने में कृषि क्षेत्र के बाद दूसरा स्थान है, इस क्षेत्र का प्रदेश में निर्यात् होने वाले में भी महत्वपूर्ण योगदान है, हस्तशिल्प प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद, इजिनियरिंग गुड्स कारपेट, रेडीमेड गारमेन्ट्स तथा चर्म उत्पादांे के निर्यात् में उत्तर प्रदेश निरंतर अग्रणी रहा है।
प्रदेश के लगभग प्रत्येक जनपद में हस्तशिल्प लघु उद्यम अथवा कृषि में ऐसे एकाधिक विशिष्ट उत्पाद है, जिनकी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान है, इसमे कई उत्पाद ऐसे है, जिनका व्यवसायिक उत्पादन किया जा रहा है तथा इसके निर्यात से विदेशी मुद्रा के माध्यम से राष्ट्रीय एवं राज्य की अर्थ व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान है।
अधिकाधिक रोजगार सृजन आप में वृद्धि तथा समेकितरूप से प्रदेश के चहुमुखी अर्थिक विकास हेतु उत्तर प्रदेश दिवस पर 24 जनवरी 2018 को प्रदेश में एक जनपद एक उत्पाद योजना कर प्रारम्भ किया गया था। इसी क्रम में आज इलाहाबाद में भी मुंज उत्पाद का इलाहाबाद के नैनी क्षेत्र में मूॅज से सम्बन्धित शिल्प का कार्य होता है। यहाॅ पर इसका कच्चा माल असानी से उपलब्ध हो जाने के कारण मूॅज से निर्मित विविध वस्तुएं बाजार में उपलब्ध है। इससे सम्बन्धित-टोकरी डलिया, पेपरवेट, कोस्टर, स्टैण्ड, बैग आदि सजावटी सामानों की संगम आदि इसका प्रर्दशनी संगम सभागार के बाहर इस अवसर पर लगायी गयी थी।
जनपद स्तर पर आयोजित ओ0डी0ओ0पी0 समिट करने वाले मूंज क्राफ्ट के लाभार्थियों में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत संगीता देवी, महेवा, श्रीमति सीमा निषाद, महेवा, रेनी देवी सुनीता देवी श्री पायल भारतीया, श्री लक्ष्मी देवी, श्री मति हूर फातिमा, शमशीदा बेगम, श्रीमति रोजीना आदि को लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार दीन दयाल अन्तयोदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के उपघटक स्वरोजगार योजना के तहत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया।
अभिशेक कुमार गौर, चन्द्रप्रकाश मिश्रा, शेख निलांशु कुमार, सौरभ केशरवानी, आलोक जैसवाल, ज्योति अरोरा, मो0 अशरफ खाॅ, सचिन चैरसिया, शिव केशरवानी, विकास मालवीय, सपना, प्रेमचन्द,्र धीरज कुमार, रितु त्रिपाठी, रोहित केशरवानी आदि को दिया गया
उसके बाद विधायकगणो द्वारा वाहर लगायी गयी प्रदर्शनी का भ्रमण कर विभिन्न स्टाॅल को भी देखा गया तथा इन उत्पादों की सराहना भी गयी जिसमे जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी उपस्थित थे।




Add Comment