कुम्भ के दृष्टिगत क्या-क्या और बेहतर किया जा सकता है, पुलिस अधिकारियो से सलाह लिये : जिलाधिकारी
जनता की शिकायतो पर प्राथमिकता के तौर पर निस्तारण सुनिश्चित करें : सुहास एल0वाई0
इलाहाबाद । जिलाधिकारी सुहस एल0वाई0 ने आज थाना समाधान दिवस के अवसर पर शहर के कई थानो का औचक निरीक्षक किया ।
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम कीडगंज थाने पहुॅचे एस0सी0एम0 प्रथम-जवाहर सिंह और प्रभारी निरीक्षक आये आवेदन का निस्तारण कर रहे थे वहाॅ पर जिलाधिकारी ने प्रभारी निरीक्षक से पूछा कि जमीन से सम्बन्धित कितने विवाद है और उसमे कितने निस्तारित हो गये और कितने बचे है तथा उसमे क्या समस्या है। से अवगत हुए, वहाॅ पर उन्होंने थानो पर कितने कर्मचारी है और बीट रजिस्टर चेक किये कि कहाॅ-कहाॅ पर तैनात किये गये है, उसके बाद वहाॅ असलहा, कारतूस आदि का भी निरीक्षण किया और कुम्भ मेला के दृष्टिगत रूट चार्ट की जानकारी ली कि श्रद्धाओ किस रास्तो से आते जाते है, वहाॅ के बाद जिलाधिकारी ने मोटर साइकिल से स्वयं चलाते हुए वलुआघाट पहुचे वहाॅ पर भी निरीक्षण किया गया कि कुम्भ के दृष्टिगत नाव द्वारा कहाॅ से और कैसे श्रद्धाओ आते है, वहाॅ से मोटर साइकिल से मुट्टीगंज थाने पहुॅचे, मुट्टीगंज थाने का भी निरीक्षण किया, वहाॅ पर प्रभारी निरीक्षक से पूछा कि कितने आवेदन आये और कितने निस्तारित किये गये, वहाॅ के बाद अतरसुइया थाने का निरीक्षण किये, अतरसुइयाॅ के निरीक्षण के बाद कोतवाली पहुचे और कोतवाली का भी निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने शहर के थानो कीड़गंज, मुट्टीगंज, अतरसुईया, कोतवाली आदि के निरीक्षण के दौरान जनता द्वारा आ रही शिकायतो को प्राथमिकता के तौर पर निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और ये भी कहाॅ कि इसमें किसी भी प्रकार की कोताई कर्तई बर्दाश्त नही किया जायेगा।




Add Comment